ग्राम पंचायत कोसम इनाम में बैंक ऑफ बड़ौदा वित्तीय समावेशन कैंम्प हुआ संम्पन्न।
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 20 November, 2022 20:34
- 649

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
19-11-2022
रिपोर्ट-अनिल कुमार
ग्राम पंचायत कोसम इनाम में बैंक ऑफ बड़ौदा वित्तीय समावेशन कैंम्प हुआ संम्पन्न।
कौशाम्बी। आज ग्राम पंचायत कोसम इनाम के सामुदायिक भवन में बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा विजिया चौराहा कौशाम्बी के द्वारा ग्राम पंचायत स्तरीय वित्तीय समावेशन अभियान के तहत ग्रामीणों को बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा विजिया चौराहा कौशाम्बी के प्रबंधक अंकित कुमार के द्वारा जनधन योजना, जनसुरक्षा योजना, मुद्रा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी दी गई तथा आधार सीडिंग की गई। इस अभियान के तहत अर्जुन प्रसाद व मुकेश कुमार मुद्रा लोन के लिए शंकर लाल किसान क्रेडिट कार्ड के लिए सचिन जनधन खाता खोला गया और भी ग्राम पंचायत से दर्जनों लोग मौजूद रहे। मौके पर ग्राम विकास अधिकारी सत्य प्रकाश पांडेय , ग्राम प्रधान श्री मती फूला यादव , बीसी सखी मंजू देवी, पंचायत सहायक अंजना सरोज, व बैंक बीसी राकेश कुमार, फिरोज हसन , पंचायत मित्र अशोक कुमार रोस्टर के मुताबिक वीट सिपाही मौजूद नही रहे।
Comments