गरीब कमजोर की पीड़ा को नहीं सुन रही है भाजपा सरकार --अशोक गौतम

गरीब कमजोर की पीड़ा को नहीं सुन रही है भाजपा सरकार --अशोक गौतम

प्रकाश प्रभाव न्यूज

सितम्बर-27-09-2020

संवाददाता-अनिल कुमार कौशाम्बी


गरीब कमजोर की पीड़ा को नहीं सुन रही है भाजपा सरकार --अशोक गौतम


मुख्य सेक्टर प्रभारी अशोक गौतम ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है और प्रदेश में अपराध भ्रष्टाचार अन्याय चरम पर है


कौशाम्बी । बहुजन समाज पार्टी के मुख्य मण्डल प्रभारी कोऑर्डिनेटर डॉ अशोक गौतम ने आज मंझनपुर के ओसा स्थित पार्टी कार्यालय में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है प्रदेश में अपराध अत्याचार डकैती लूट हत्या बलात्कार भ्रष्टाचार चरम पर है। आम जनता बढ़ते अपराध से त्राहि-त्राहि कर रही है लेकिन भाजपा सरकार में प्रशासन भी निरंकुश हो चुका है और वह गरीब कमजोर की पीड़ा को नहीं सुन रहा है लेकिन आने वाले समय में आम जनता भाजपा सरकार को इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। 

बहुजन समाज पार्टी के बसपा कार्यालय में रविवार को पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की बैठक में बसपा पार्टी की मजबूती और पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने व आगामी विधानसभा चुनाव में सूबे में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने की रणनीति पर गहन चर्चा हुई। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिला कार्यालयों में पार्टी के बूथ स्तर के पदाधिकारियों की सामूहिक बैठक हुई।

इस दौरान मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए मंडल कोर्डिनेटर प्रयागराज जोन अशोक गौतम ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार की नीति और नियत साफ नही है उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के संवैधानिक अधिकारों पर डाका डाला जा रहा है। पूरे प्रदेश में पूरी तरह से जंगलराज कायम है और जनता त्राहि त्राहि कर रही है। छात्र नौजवान किसान अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर है लेकिन उन्हें रोजगार और अधिकार नहीं मिल रहा है।

बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अशोक गौतम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता भय भूंख से कराह रही है केंद्र व उत्तर प्रदेश की सरकार हर मोर्चे असफल हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में सरकार में रहते हुए बहुजन समाज पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्यों की भी चर्चा अशोक गौतम ने विस्तार से की।

इस मौके पर बसपा जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र गौतम ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की विचारधारा से प्रेरित पार्टी है जहां पर मानवता बंधुता भाईचारा के साथ व्यवस्था परिवर्तन की बात होती है। बहुजन समाज पार्टी ही सही मायने में जनता की संवैधानिक लड़ाई व मानवीय मूल्यों की रक्षा करती आ रही है मुख्य सेक्टर प्रभारी मंडल प्रयागराज संतोष गौतम ने कार्यकर्तओं को बसपा को मजबूत करने व सरकार बनाने का आवाहन किया पूर्व जिलाध्यक्ष अमीर काजी ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीति पर चलने वाली पार्टी है उन्होंने कार्यकर्तओं से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाने का आवाहन किया। 

बैठक का संचालन महेंद्र गौतम ने किया बैठक को डॉ अजमल खान मण्डल प्रभारी बसपा मंझनपुर के पूर्व चेयरमैन महताब आलम अमरेंद्र बहादुर दीप चन्द्र गौतम मीडिया प्रभारी सुफ़ियान एकलाख कुरैसी दिलीप चौधरी दशरथ लाल सरोज उबैद अंसारी सैयद अली आदि तमाम बसपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *