गल्ले की दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे राशन कार्ड धारक
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 9 May, 2020 18:20
- 3126

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी। 9 मई 2020
गल्ले की दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे राशन कार्ड धारक
कौशाम्बी।कौशाम्बी जनपद के ग्राम पंचायत कोसम इनाम कोटेदार कौशिल्या देवी में राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दिखाई दिये ।
कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी की वजह से रोज की भांति आज भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्ड धारकों में देखने को मिला जिससे यह साफ जाहिर होता है कि पब्लिक भी इस कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी में कार्ड धारकों ने भी सरकार के आदेशों का पालन करके यह सावित कर दिया कि इस खतरनाक बीमारी में हम भी सरकार के साथ का कंधा से कंधा मिलाकर चलेंगे
जानकारी के मुताबिक हम आपको यह बता देना चाहते है कि इस कोरोना वायरस जैसी गम्भीर बीमारी में इन सभी सभी ने इस बीमारी के बारे में सभी से अपील की और कहा कि आप अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकते है और यह तभी सम्भव होगा जब आप लोग एक दूसरे से दूरी बनाकर रहेंगे एक दूसरे को टच नही करोगे और यह तभी सम्भव होगा जब आप लोग सरकार के नियमो का पूर्ण रूप से पालन करोगे और आपकी की सुरक्षा ही आपके हाँथ है । कोटेदार प्रतिनिध दूध नाथ ने सभी कार्ड धारकों को बताया कि आप अपना गल्ला समय से ले जाये नही तो तीन महीने फिंगर न लगने से कार्ड भी कट सकता है ।
और अपने आस पास लोगो को भी यह सालह दे की कोई भी अपने घर से बाहर न निकले और यही कोई भी ब्यक्ति फालतू घर से बाहर निकलता है तो आप लोग प्रशासन को इसकी सूचना तुरंत करे ।
रिपोर्टर अनिल कुमार प्रकाश प्रभाव न्यूज बारा कौशाम्बी
Comments