जोकरहा बांध नहीं बना तो 2 गाँव समा सकते है काल के मुँह में

जोकरहा बांध नहीं बना तो 2 गाँव समा सकते है काल के मुँह में

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

आजमगढ़ 03 अगस्त

जोकरहा बांध नहीं बना तो 2 गाँव समा सकते है काल के मुँह में 

घाघरा नदी की सहायक नदी छोटी सरयू नदी पर बना जोकरहा बांध घाघरा नदी से 500 मीटर पहले टेकनपुर गांव में जोकहरा बांध 20 से 25 मीटर टूट गया है, जिससे पानी काफी तेजी से गांव की तरफ बढ़ रहा है जिसके दृष्टिगत आयुक्त आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ विश्वास पंत एवं जिलाधिकारी राजेश कुमार मौके पर पहुंचकर टूटे हुए जोकहरा बांध का निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जो जोकहरा बांध के मरम्मत करने का कार्य चालू है और आज शाम तक मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा एवं बचाव राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।  जिलाधिकारी ने बताया कि टेकनपुर ग्राम पंचायत के 2 ग्राम की आबादी प्रभावित होने की आशंका है उनके लिए ग्रामीणों को लाने के लिए नावों की व्यवस्था कर दी गई है।  इसी के साथ ही आश्रय स्थल पर ग्रामीणों के लिए पूरी व्यवस्था कर दी गई है।

जिलाधिकारी ने बताया कि 12 से 13 ग्रामो के फसल नुकसान हो सकता है उन ग्रामों के फसलों की क्षति का आकलन करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सगड़ी को निर्देश दिया कि जोकहरा  बांध टूटने से अब तक कितने गांव प्रभावित हैं एवं कितने ग्रामो में  अभी पानी नहीं पहुंचा है  उसका आकलन कर लें एवं जिन गांव में पानी नहीं पहुंचा है उन ग्रामों में लाउड हेलर से सूचित करें कि जो ग्रामीण आश्रय स्थल पर आना चाहते हैं वे नाव से आश्रय स्थल पर आ जाएं।

 इसी के साथ ही ग्रामीणों को लाने के लिए पर्याप्त नाव की व्यवस्था एवं ग्रामीणों के लिए आश्रय स्थल पर लंच की व्यवस्था कराएं। जिलाधिकारी  ने कहा कि राहत बचाव कार्य में सभी विभागों का सहयोग लिया जा रहा है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गुरुप्रसाद,उपजिलाधिकारी सगड़ी ,तहसीलदार सगड़ी बाढ़ एक्सियन सहित संबंधित  कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *