उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनने से अभिनय में रुचि रखने वाले लोगों को काफी लाभ पहुंचेगा- अभिनेता शेखर सुमन
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 14 January, 2021 19:07
- 4510

prakash prabhaw news
लखनऊ
Report- Monu Safi
उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनने से अभिनय में रुचि रखने वाले लोगों को काफी लाभ पहुंचेगा- अभिनेता शेखर सुमन
फिल्मों से लेकर टीवी सीरियल के जरिए अपनी पहचान बना चुके शेखर सुमन जिन्होंने एक कॉमेडी शो को जज भी किया और मीडिया से लेकर राजनीति के भी जानकार रहे आज लखनऊ पहुंचे. उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनने से उत्तर भारत और बिहार के अभिनय में रुचि रखने वाले लोगों को काफी लाभ पहुंचेगा.
भातखंडे के एक म्यूज़िकल कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे. वहीं पर उन्होंने साफ़ तौर पे किसानों के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि इस मुद्दे को अब ख़त्म हो जाना चाहिए क्योंकि किसान हमारा अन्नदाता है और जो जय जवान जय किसान का नारा दिया गया था वो अमर रहना चाहिए. वहीं पर उन्होंने सुशांत केस मामले को लेकर कहा कि उसमें अभी न्याय नहीं मिला है. फ़िल्म सिटी को लेकर उन्होंने CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ़ करी और उन्होंने कहा ऐसे में उन कलाकारों को भी मौक़ा मिलेगा जो मुंबई नहीं पहुँच पाते थे और उनके सपने टूट जाया करते थे.

Comments