फांसी लगाकर युवक ने किया खुदकशी
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 31 August, 2020 22:16
- 702

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी । 31 अगस्त 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
फांसी लगाकर युवक ने किया खुदकशी
आर्थिक तंगी से परेशान होकर उठाया आत्मघाती कदम
कौशाम्बी चरवा चरवा थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। बलीपुर टाटा गांव में आर्थिक तंगी से परेशान होकर युवक ने आत्मघाती कदम उठाया। खिड़की से फंदे पर लटका शव पत्नी ने लटका देखा। शोर होने पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस शव कब्जे में ले लिया।
इन दिनों आर्थिक तंगी से रूपचंद्र परेशान था
कौशाम्बी बलीपुर टाटा गांव निवासी रूपचंद (35) पुत्र विसुन मजदूर था। पत्नी अनिता ने पुलिस को बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण काल में इन दिनों काम न मिलने से वह तिपहिया ट्राली चलाने लगा था। उससे जो मिलता किसी प्रकार परिवार का भरण-पोषण करता था। पत्नी ने बताया कि अक्सर उसे खाली हाथ घर लौटना पड़ता था। पिछले 15 दिनों से आर्थिक तंगी के चलते वह परेशान रहने लगा था।
बीमार बेटी की दवा के लिए पैसे भी नहीं थे
कौशाम्बी इन दिनों रूपचंद्र की बेटी बीमार चल रही है। रविवार की शाम रूपचंद्र के पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वह अपनी बीमार बेटी के लिए दवा ले सके। उसकी पत्नी अनीता अपने छोटे भाई के साथ बेटी प्रांती को लेकर दवा लेने बाजार गई थी। दोनों बेटे रमेश और हिमांशु घर के बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान रूपचंद्र घर लौट कर कमरे का दरवाजा बंद कर छत के चुल्ले में फंदा डालकर फांसी लगा जान दे दी। देर शाम पत्नी ने घर लौटी और दरवाजे पर दस्तक दी। दरवाजा न खुलने पर उसने खिड़की से झांककर देखा तो उसकी चीख निकल गई
Comments