लालगंज:-फासी के फंदे पर झूलता मिला शिक्षक का शव
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 11 December, 2020 19:45
- 2431

जिला संवाददाता जितेंद्र कुमार वर्मा
प्रतापगढ़
11/12/2020
लालगंज:-फासी के फंदे पर झूलता मिला शिक्षक का शव
प्रतापगढ़--राजकीय आईटीआई कॉलेज के अध्यापक ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या।नगर कोतवाली के पूरे पितई मुहल्ले में रहने वाले लालमणि चौधरी उम्र लगभग 50 वर्ष प्रतापगढ़ राजकीय आई टी आई में कार्यरत थे।आज सुबह जब घरवालों ने कमरे के अंदर देखा तो फांसी के फंदे पर उनकी लाश लटक रही थी। लाश देखकर घरवाले शोर मचाने लगे जिससे आस पास के लोग इकट्ठा हो गए। घर वालो के अनुसार सुबह 5 बजे मृतक मॉर्निंग वॉक पर गया था वापस आ कर घर के स्टोर रूम ने जाकर शिक्षक ने अपने आप को फांसी पर लटका लिया।सुबह जब घरवाले कमरे के अंदर गए तो शव को लटकते हुए देखा।मृतक की मौत का अभी तक कोई स्पष्ट कारण नहीं पता चला पाया बाद में मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी।
नगर कोतवाली के पूरे पितई मोहल्ले के मामला।
Comments