फ्लाइट संख्या एफजेड 8325 से दुबई से लखनऊ पहुंचा था युवक ।
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 27 September, 2020 06:17
- 3053

ब्रेकिंग न्यूज़
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
मोनू शफी की रिपोर्ट
लखनऊ
फ्लाइट संख्या एफजेड 8325 से दुबई से लखनऊ पहुंचा था युवक ।
राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर कस्टम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है यह सफलता कस्टम को तब लगी जब दुबई से लखनऊ आ रहे यात्रियों की जांच कर रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवक फ्लाइट संख्या एफजेड 8325 से दुबई से लखनऊ पहुंचा था । इस युवक के पास 355 ग्राम सोना मिला। ये सोना दुबई से तस्करी कर लखनऊ लाया जा रहा था।
सोने को गला कर पेस्ट के रूप में छुपा कर दुबई से लखनऊ लेकर पहुंचा था युवक । बरामद हुए सोने की कुल कीमत 10 लाख 44 हजार रुपए ।

Comments