लोन देने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर फर्जी फाइनेंस कंपनी फरार
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 16 September, 2020 15:46
- 4055

crime news, apradh samachar, ppn news
बहराइच
अबू शहमा की रिपोर्ट
लोन देने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर फर्जी फाइनेंस कंपनी फरार
यूपी के बहराइच में चंद पूरा इलाके में एक फाइनेंस कंपनी कियारा माइक्रो क्रेडिट बिज़नेस सॉल्यूशन नाम से अपना ऑफिस खोला था। इस कंपनी में आम लोगो को लाखो रुपये कर्ज देने के नाम पर एक शख्स से 4400/= सौ रुपये जमा करता था और जमा करने वालो को 20 दिन बाद 3 से चार लाख रुपये कर्ज देने का वादा करता था। इस लालच में पड़े कुछ लोगो ने तो एक साथ दस दस लोगो ने मिल कर 44 हजार जमा किया, तो किसी ने 20 लोगों का ग्रुप बना कर एक साथ रुपये जमा कर दिए।
इन सभी को जल्द ही लोन देने की बात कही थी । जब ये लोग लोन लेने कंपनी पहुंचे तो वहा सब गोल माल दिखा। इसके बाद यह सभी कंपनी में मौजूद कुछ लोगो से बहस करने लगे , ये सब चल रहा था तभी किसी ने दरगाह थाने की पुलिस को फोन कर दिया और वहां पुलिस आ गई।
इस मामले में वहाँ मौजूद लोगों ने पुलिस को इस फर्जी फाइनेंस कंपनी की जानकारी दी । यहां पर भोली भाली जनता से शातिर ठगों ने लोन देने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी की और भांडा फूटता देख फरार हो गए।
बहराइच में कई दिनों से ये ठग कियारा माइक्रो क्रेडिट बिज़नेस सॉल्यूशन के नाम से एक फाइनेंस कंपनी बनाकर लोगों को लोन देने के नाम पर पैसे वसूल कर रहे थे ।
मिली जानकारी के मुताबिक ये फर्जी कंपनी संदीप राठौर और सोनू नाम के व्यक्ति चला रहे थे जो की अपने लगभग आधा दर्जन साथियों के साथ अब फरार है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और अपनी गाढ़ी कमाई लुटा चुके लोग इस ठगी को जानकारी लगने के बाद से ही खुद को ठगे जाने पर बेहद परेशान नजर आए वहीं कुछ लोगो मे काफी आक्रोश तो कुछ लोग अफसोस करते रहे ।
कोरोना काल मे लोग आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं और इस बात का फायदा उठाने से शातिर अपराधी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बहराइच में भी इसी बात का फायदा उठाते हुए ठगों ने एक फर्जी फ़ायनेन्स कंपनी खोली और भोली भाली जरूरतमंद जनता से लोन देने के नाम पर लाखों रुपये वसूल लिए। शहर के एक प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट को जब उसके क्लाइंट से इस बाबत जानकारी मिली तब उनके हस्तक्षेप से इस बात का खुलासा हुआ कि ये फाइनेंस कंपनी फर्जी है और केवल लोगों को लोन देने के नाम पर ठग रही है।
इस बात को जानकारी जब तक पुलिस को मिली तब तक बहराइच में इस फर्जी कंपनी को चलाने वाले संदीप राठौर और सोनू अपने साथियों के साथ फरार हो चुके थे। फिलहाल थाना दरगाह पुलिस ने इस फर्जी कंपनी के आफिस को सीज कर दिया है और आगे की तफ्तीश में जुट गई है।
Comments