19 तारीख को लापता हुए न्यू हैदरगंज निवासी फैजान का शव हुआ बरामद
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 25 February, 2021 03:08
- 3385

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
ब्यूरो, रिपोर्ट, लखनऊ
19 तारीख को लापता हुए न्यू हैदरगंज निवासी फैजान का शव हुआ बरामद 19 तारीख की सुबह रिक्शा लेकर निकला था फैजान घर से घर ना पहुंचने पर परिजनों ने ठाकुरगंज पुलिस को दी थी गुमशुदगी की तहरीर। 6 दिन बाद दुबग्गा मछली मंडी के पीछे मिला फैजान का शव।
परिजन जता रहे हत्या की आशंका।पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा।थाना काकोरी के मछली मंडी के पीछे फैजान का शव हुआ बरामद

Comments