डीआईजी के कुशल नेतृत्व में एसपी पश्चिमी और सीओ कल्याणपुर को मिली सफलता।
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 4 March, 2021 22:03
- 2184

प्रकाश प्रभाव न्यूज़।
कानपुर
डीआईजी के कुशल नेतृत्व में एसपी पश्चिमी और सीओ कल्याणपुर को मिली सफलता।
शौच के लिए घर से निकली 13 वर्षीय नाबालिक हुई बरामद।
सीओ कल्याणपुर और पनकी पुलिस पुलिस ने चंद घंटे में ही किया लड़की को बरामद।
बिधनू थानां क्षेत्र में लावारिस हालत में घूमती मिली लड़की।
लड़की के सकुशल बरामद होने पर परिजनों ने ली राहत की सांस।
घरवालों ने पुलिस को दिया धन्यवाद।
पुलिस की कई टीमें लगी थी सुराग रसी में ।
,पनकी थाना क्षेत्र के गोपालपुर चौकी के पतरसा गांव से गायब हुई थी लड़की।
Comments