एलआईसी कार्यालय में होता है दैनिक कर्मियों का जमकर शोषण ।
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 26 August, 2020 06:56
- 694

प्रकाश प्रभाव न्यूज
अगस्त-26-08-2020
संवाददाता-अनिल कुमार कौशाम्बी
एलआईसी कार्यालय में होता है दैनिक कर्मियों का जमकर शोषण ।
कौशाम्बी । भारतीय जीवन बीमा निगम भरवारी शाखा में काम करने वाले दैनिक मजदूरों के साथ शोषण किए जाने का आरोप मजदूरों ने लगाया है दैनिक मजदूरों का कहना है कि बीते कई वर्षों से वह भरवारी स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय में नौकरी करते हैं लेकिन कभी भी उनकी उपस्थिति कार्यालय में नहीं दर्ज कराई गई है इतना ही नहीं न्यूनतम मजदूरी दर के हिसाब से उन्हें शाखा प्रबंधक द्वारा मजदूरी का भुगतान नहीं किया जाता मजदूरों का कहना है कि शाखा प्रबंधक की बदनीयती के चलते उनके मेहनत के मजदूरी की रकम में कटौती कर ली जाती है जिससे मजदूरों के सामने दो जून रोटी का संकट उत्पन्न हो जाता है ।
कई बार मजदूरों ने अपनी आवाज बुलंद की लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल सका है मजदूरों का कहना है कि उनके वास्तविक नामों से उन्हें मजदूरी नहीं दी जाती है प्रत्येक 15 दिन में बैंक में मजदूर को नाम बदलना पड़ता है दूसरे नाम पर ही उनके मजदूरी का भुगतान होता है हेरा फेरी में माहिर भारतीय जीवन बीमा निगम भरवारी शाखा के शाखा प्रबंधक जब मजदूरों के भुगतान में कुछ रुपयों के कमीशन खोरी में इस कदर हेरा फेरी करने में माहिर हो चुके हैं तो मजदूरों का कहना है कि उनके रहते हुए बीमा पालसी धारकों की पालसी कैसे सुरक्षित होगी यह भारतीय जीवन् बीमा निगम के लिए बड़ी जांच का बिषय है ।
Comments