एक ही रंग के फंगस को अलग अलग नाम देने से फैल सकता है भ्रम
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 24 May, 2021 22:32
- 2379

PPN NEWS
Report, ताहिर लारी
दिल्ली :- एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने बताया कि एक ही रंग के फंगस को अलग-अलग रंगों के म्युकरमाइकोसिस नाम देने से भ्रम फैल सकता है : ब्लैक, व्हाइट व यलो फंगस पर -एम्स चीफ ।
उन्होंने आगे कहा कि सफेद फंगस पर काले निशान होने के कारण इन्हें साधरण भाषा मे ब्लैक फंगल नाम दिया गया है।
Comments