एआरटीओ ने टेम्पो टैक्सी, ई रिक्शा, आटो रिक्शा के वाहन स्वामियों व चालकों के साथ की बैठक।
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 12 January, 2024 19:11
- 568

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्ट-अनिल कुमार
एआरटीओ ने टेम्पो टैक्सी, ई रिक्शा, आटो रिक्शा के वाहन स्वामियों व चालकों के साथ की बैठक।
किसी भी यात्री, सवारी, श्रद्धालु से अभद्रता का व्यवहार न करें----एआरटीओ कौशाम्बी
कौशाम्बी। उप संभागीय परिवहन कार्यालय कौशाम्बी में जनपद के टेम्पो टैक्सी, ई रिक्शा, आटो रिक्शा के वाहन स्वामियों/चालकों की बैठक आहूत की गई। बैठक में एआरटीओ द्वारा श्रीराम उत्सव (भगवान राम की चरण पादुका) के दौरान जनपद में संचालित टेम्पो टैक्सी, ई रिक्शा, आटो रिक्शा चालकों को श्री राम उत्सव के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा उनसे अपील की गई कि किसी भी यात्री, सवारी, श्रद्धालु से अभद्रता का व्यवहार न करें, उनसे शालीनता से पेश आयें, नशा करके वाहन का संचालन न करें। जिस पर सभी वाहन स्वामियों व चालकों द्वारा आश्वासन दिया गया कि वह उपरोक्त बातों का अनुपालन करेंगे एवम् श्रीराम उत्सव में पूर्ण सहयोग करेंगे।
Comments