D.M . S.P ने किया जिला कारगर का निरीक्षण

D.M . S.P ने किया जिला कारगर का निरीक्षण

प्रकाश प्रभाव न्यूज

अगस्त-25-08-2020

संवाददाता-अनिल कुमार कौशाम्बी


D.M . S.P ने किया जिला कारगर का निरीक्षण

 कौशाम्बी । जनपद के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनंदन सिंह ने आज  जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया जानकारी के अनुसार निरीक्षण मे जिलाधिकारी ने जेल परिसर के अस्पताल में कोरोना से संबंधित पूर्व से की गई तैयारियों के संबंध में जेल अधीक्षक से जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जेल की सभी बैरिकों को चेक किया।चेकिंग और निरीक्षण के दौरान वहां पर कोई भी अवैध सामग्री नहीं पाई गई।जेल के अंदर की साफ-सफाई को भी अधिकारियों ने देखा जिसे वह निरीक्षण मे नजर अंदाज नही किया गया निरीक्षण के समय हर पहलुओं पर जिलाधिकारी की पैनी नजर रही जिसके तहत संबंधित जेल के जिम्मेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

 जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के नियमों का पालन कैदियों से कडा़ई के साथ कराया जाय जिससे संक्रमण होने का खतरा न हो सके।जिलाधिकारी ने जेल में सजा काट रहे कैदियों से भी बातचीत किया।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मानवता के आधार पर कैदियों के खाने पीने सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।और जेल में कैदियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से कडा़ई से पालन कराने को अधिकारियों ने निर्देशित किया ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *