डिप्टी सीएम के गृह जनपद में पत्रकारों को नहीं है आश्रय स्थल
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 28 July, 2020 07:31
- 805

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी। जुलाई 27, 20
रिपोर्ट- राहुल यादव पिपरी
डिप्टी सीएम के गृह जनपद में पत्रकारों को नहीं है आश्रय स्थल
कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश में कई सरकारें आई और चली गई लेकिन किसी भी सरकार में पत्रकारों को बैठने के लिए एक छत का सहारा नहीं दिया गया।
उपमुख्यमंत्री का गृह जनपद होने के कारण पत्रकार अपने संगठन को मजबूत करने के लिए एकत्र होकर एक छत की दरकार के लिए वर्षों से परेशान हैं। लेकिन आज तक पत्रकारों को आश्रय नहीं मिला। जिले में दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, जैसे नामचीन अखबार और न्यूज़ चैनल के पत्रकार सरकार की विकास योजनाओं सहित कानून व्यवस्था अपराध व अपराधियों के समाचारों का प्रसारण करते हैं ।
लेकिन उनके संगठन को एक राय बैठकर किसी मामले पर निर्णय लेने का कोई उचित स्थान नहीं दिया गया है। डिप्टी सीएम के गृह जनपद में पत्रकारों के साथ यह एक छलावा साबित हो रहा है। पत्रकार संगठन अपनी मांगों को लेकर कार्यालय न होने के बाद किसी कार्यालय के लिए दिन-रात भटकता रहता है। यदि पत्रकारों को एक कार्यालय उपलब्ध हो जाए तो उससे पत्रकारों को अपने संगठन में कार्य करने के लिए एक मजबूती मिलेगी पत्रकारों का जिले में जिस प्रकार से उत्पीड़न हो रहा है। उप मुख्यमंत्री के गृह जनपद में बहुत ही घिनौनी साजिश और राजनीति है।
Comments