दबंगों ने दलित युवक की पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट कर गंभीर रूप से किया घायल, हालत गम्भीर , ट्रामा सेंटर रेफर
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 25 July, 2020 22:54
- 3868

Crime news, Apradh samachar
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
दबंगों ने दलित युवक की पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट कर गंभीर रूप से किया घायल, हालत गम्भीर , ट्रामा सेंटर रेफर
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज, लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के अंतर्गत कोतवाली मोहनलाल गंज क्षेत्र के ललूमर गांव में एक दलित युवक को दबंगों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार थाना क्षेत्र के ललूमर गांव निवासी दिनेश पासी पुत्र घासिल पासी को गांव के ही दबंग भाइयों कुलदीप सिंह, पंकज सिंह, और विशाल सिंह उर्फ नन्हके पुत्रगण शिव प्रताप सिंह निवासी ग्राम ललूमर, थाना मोहनलाल गंज के और थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं व एक अन्य ने मिलकर बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया।
दिनेश की पत्नी खेतों के काम से जंगल की तरफ गई थी जिसके साथ छेड़खानी करते दबंगों ने हाथ पकड़ कर जंगल की तरफ ले जा रहे थे।
पत्नी द्वारा शोर मचाए जाने पर थोड़ी दूर पर मौजूद दिनेश भी वहां पहुंच गया और उसने विरोध किया। यह बात दबंगों नागवार गुजरी और सभी ने मिलकर दिनेश को पकड़ लिया और उसे लाठी-डंडों से बहुत बुरी तरीके से मारा और वह लहूलुहान हो गया और उसकी पत्नी को बेज्जत कर गांव में सबसे सामने घुमाया।
वहीं मारपीट में गंभीर रूप से घायल दिनेश को सूचना के बाद पहुंची एंबुलेंस से उसे मोहनलालगंज सीएचसी लाया गया। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक विपक्षी थाने पर मौजूद थे।
Comments