नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद रमेश कपूर बाबा के निधन पर महापौर ने जताया दुख
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 17 October, 2020 23:25
- 3959

Prakash Prabhaw News
लखनऊ।
नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद रमेश कपूर बाबा के निधन पर महापौर ने जताया दुख, 14वें वित्त -महापौर कोटे के कार्यों के शिलान्यास के कार्यक्रम को किया स्थगित
महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद श्री रमेश कपूर बाबा के निधन पर शोक जताया है। महापौर ने कहा कि रमेश कपूर बाबा पार्टी और संगठन के समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ता थे, साथ ही विगत l31 से नगर निगम के माध्यम से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे थे। मुझे स्वयं उनसे काफी कुछ सीखने को मिला।
महापौर ने किए 14वें वित्त और महापौर कोटे के कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण किया स्थगित
नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद के देहांत के बाद महापौर ने दिनाँक 18 अक्टूबर 2020 को 14वें वित्त आयोग द्वारा संस्तुत 55 करोड़ के विकास कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम को निरस्त कर दिया।
यह शिलान्यास भारत के रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के मा सांसद मा० राजनाथ सिंह जी को वर्चुअल माध्यम से करना था। साथ ही दिनाँक 19 अक्टूबर 2020 को जन्मदिन के अवसर पर महापौर कोटे के 16 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया।
Comments