गौतमबुद्ध नगर में कोरोना पॉज़िटिव मरीजो की संख्या में जबरदस्त उछाल, 143 नए रोगी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1811 हुई
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 26 June, 2020 05:01
- 4529

Prakash Prabhaw News
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना पॉज़िटिव मरीजो की संख्या में जबरदस्त उछाल, 143 नए रोगी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1811 हुई
- एक रोगी की मौत के साथ अब तक 20 लोग गवां चुके है जान
- 32 रोगियों ने कोरोना को मात देकर घर लौटे, 1028 रोगी स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हुए
- 763 लोग का नोएडा के विभिन्न कोविड-19 में चल रहा है इलाज
गौतमबुध नगर में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय ने बीते 24 घंटे कोरोना संक्रमण के जो जारी आंकड़े जारी, किए है, उसके अनुसार 143 नए रोगी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1811 हो है है। एक रोगी की मौत के साथ कोरोना से मरने वालो की संख्या 20 हो गई है। 32 लोग कोरोना को मात देकर और स्वस्थ होकर घर वापसी कर चुके है। कुल स्वास्थ्य हो कर 1028 मरीज घर वापसी चुके हैं। अब जिले में अब कुल एक्टिव केस मात्र 763 हैं जिनका इलाज नोएडा के विभिन्न कोविड अस्पतालो में चल रहा है।

Comments