कांग्रेस नेता रजनीश पांडेय ने किया बगावत
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 8 February, 2022 22:12
- 853

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी-08-02-2022
रिपोर्ट-अनिल कुमार
कांग्रेस नेता रजनीश पांडेय ने किया बगावत
कौशाम्बी। लंबे समय से विधानसभा चायल से टिकट मांग रहे कांग्रेसी नेता रजनीश पांडेय को इस बार भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने टिकट दिलाए जाने का आश्वासन दिया था लेकिन ऐन वक्त पर पार्टी में रजनीश पांडेय का टिकट काटकर तलत अजीम को प्रत्याशी घोषित कर दिया है जिससे रजनीश पांडेय आक्रोशित हो गए और उन्होंने कांग्रेस पार्टी से बगावत शुरू कर दी है सूत्र बताते हैं कि अपने 100 लोगों के साथ रजनीश पांडेय ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है हालांकि यह विधानसभा चुनाव है और 100 लोगों के त्यागपत्र दे देने से पार्टी को बड़ा फर्क पड़ने वाला नहीं है।
Comments