चायल विधायक ने दिव्यांग को हर सम्भव मदद दिलाने का दिया भरोसा
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 31 August, 2020 02:31
- 931

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 30,2020
रिपोर्ट, अवनीश शर्मा / कौशाम्बी
चायल विधायक ने दिव्यांग को हर सम्भव मदद दिलाने का दिया भरोसा
मेरी बेटी मेरा स्वाभिमान को चरितार्थ करते हुये बालिका से मिलने पहुंचे चायल विधायक
भरवारी नगर पालिका परिषद के चन्दी पुर गांव की एक बालिका हाईटेंक्शन तार की चपेट मे आने से दोनों हाथ हवाने पडे जानकारी मिलने पर पीड़िता से मिलने पहुंचे अस्पताल पांच हजार की की मदद विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर हर सम्भव मदद का दिलाया भरोसा विधायक चायल को अपने बीच देख मदद की आस लगाए बैठे माता पिता के चेहरे खिल उठे जगी उम्मीद की किरण

Comments