चायल विधायक भी हुए कोरोना पॉजिटिव
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 4 August, 2020 21:37
- 2060

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 04/08/20
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
चायल विधायक भी हुए कोरोना पॉजिटिव
कौशाम्बी। कोरोनावायरस की महामारी में रोज नए-नए पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार की रात चायल विधायक संजय गुप्ता को तेज बुखार की शिकायत हुई जिस पर संजय विधायक ने अपनी जांच कराई जांच के दौरान चायल विधायक संजय गुप्ता कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। जिस पर उन्हें चिकित्सकों ने क्वॉरेंटाइन कर दिया है।चायल विधायक संजय गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि बीते 10 दिनों के बीच जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं वह कोरोनावायरस की अपनी जांच अवश्य करा लें।
Comments