चार उप निरीक्षकों समेत 90 सिपाहियों के बदले गए कार्यक्षेत्र
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 2 September, 2020 16:40
- 766

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी।2,2020
रिपोर्ट, अवनीश शर्मा/ कुशाम्बी
चार उप निरीक्षकों समेत 90 सिपाहियों के बदले गए कार्यक्षेत्र
कौशाम्बी एसपी अभिनन्दन ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने हेतु देर रात 04 उपनिरीक्षकों समेत नब्बे सिपाहियों का स्थानांतरण कर उनके कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी उप निरीक्षक अजहर जमाल को पुलिस लाइन्स से थाना सैनी भेजा क्या है और
उपनिरीक्षक मोहम्मद जमीर को पुलिस लाइन्स से थाना कोखराज. भेजने के निर्देश दिए गए हैं इसी तरह उप निरीक्षक राजेश सचान को पुलिस लाइन्स से थाना करारी में तैनाती दी गई है और उपनिरीक्षक महेश मिश्रा को पुलिस लाइन्स से प्रभारी सर्विलांस सेल भेजा गया है जिले में बड़े पैमाने पर हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के भी स्थानांतरण किए गए हैं पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिले में हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल 90 लोगों को इधर से उधर भेजा गया है।
Comments