चोरो ने मंदिर में सोना समझ कर लूटा पीतल।
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 6 November, 2021 17:41
- 834
चोरो ने मंदिर में सोना समझ कर लूटा पीतल।
कौशाम्बी। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के आदित्यनाथ दिगंबर जैन मंदिर चम्पहा बाजार मे यह मंदिर स्थित है जो कि कल 4 तारीख 2021 की शाम को सभी जैन समुदाय अपने अपने व्यवसाय में लगे थे और मंदिर में घात लगाकर बैठे चोरों ने सोना समझकर पीतल की पूजा करने का सामान अष्ट प्रतिहार 8 जोड़ा रखे थे जिसमें की चार जोड़ा चोरों ने उठा ले गए जब शाम के समय सभी जैन समुदाय इकट्ठा हुए पूजा करने के लिए तो देखा कि मंदिर से पूजा करने की अष्ट परिहार चोरी हो गए जिसमें की जैन समुदाय के लोगों ने शोरगुल और जानकारी जुटाने की कोशिश की लेकिन देर रात तक कोई जानकारी नहीं हो पाई पुजारी ने थाना अध्यक्ष सूचना दे दिया है सूचना पाकर मौके पर पहुँच कर जांच कर करवाई करने का आश्वासन दिया।
Comments