कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने एयरपोर्ट के निर्माणाधीन चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 29 June, 2020 21:25
- 3248

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने एयरपोर्ट के निर्माणाधीन चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण
सोमवार को प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने किया तीन जिलों रामपुर, मुरादाबाद और बरेली के एयरपोर्ट के निर्माणाधीन चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया नन्दी ने सबसे पहले रामपुर के नुमाइश ग्राउंड में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, उत्तर प्रदेश के जल शक्ति राज्य मंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख के साथ सदभाव मंडप का शिलान्यास कार्यक्रम समारोह में शामिल हुए। उसके बाद श्री नन्दी ने हेलीकॉप्टर से मुरादाबाद के मूढांपाण्डे स्थित निर्माणाधीन हवाई अड्डे पर चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया तथा हवाई अड्डा के अधिकारियो के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मंत्री ने हवाई अड्डे पर बन रहे गेस्ट हाउस का निरीक्षण कर उसके प्रयोग मे लायी जा रही सामग्री की गुणवत्ता का बारीकी से निरीक्षण किया तथा फर्नीचर की क्वालिटि की भी जांच करते हुए ठीक प्रकार से गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश अधिकारियो को दिये।
श्री नन्दी ने हवाई अड्डे के पूरे रनवे का भी निरीक्षण किया तथा अग्निशमन केन्द्र एवं निगरानी टावर का भी अवलोकन किया। उन्होने निर्माणधीन हवाई अड्डे पर हो रहे विकास कार्यो को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य करते हुए निर्धारित समय अवधि मे पूर्ण करने के निर्देश दिये। मा0 नागरिक उडड्यन मंत्री ने हवाई अड्डे पर सभी तरह के सुरक्षात्मक प्रबन्ध करने के साथ ही हवाई अड्डे पर सभी तरह की मानकानुसार व्यवस्थाऐ भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
उन्होने हवाई अड्डे पर उड्डयन विभाग से निर्गत दिशा निर्देशो के अनुरूप ठीक प्रकार से सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि गुणवत्ता मे किसी भी प्रकार की कमी न हो बल्कि सभी कार्य उच्च क्वालिटि के अनुरूप करना सुनिश्चित करें। इस दौरान मोरादाबाद जिला अधिकारी, एसपी सिटी, एयरपोर्ट डायरेक्टर एवं अन्य एयरपोर्ट अधिकारीगण मौजूद रहें। तत्पश्चात बरेली पहुंचे और वहां पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुनी और अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी की निर्देशित किया।
Comments