बेवफा पत्नी की फरियाद लेकर युवक पहुंचा पुलिस कप्तान कार्यालय

बेवफा पत्नी की फरियाद लेकर युवक पहुंचा पुलिस कप्तान कार्यालय

प्रकाश प्रभाव न्यूज

सितम्बर-02-09-2020


बेवफा पत्नी की फरियाद लेकर युवक पहुंचा पुलिस कप्तान कार्यालय


  • शादी के बाद भी मायके में रह रहे विवाहिता से पीछा छुड़ाने की मांग कर रहा युवक


कौशांबी । कोखराज थाना क्षेत्र का एक युवक पुलिस कप्तान कार्यालय पहुंचा है और उसने तहरीर देकर फरियाद करते हुए कहा कि उसकी पत्नी से उसका पीछा छुड़ा दिया जाए युवक ने कहा कि पत्नी का चाल चलन ठीक नहीं है जिसके चलते वह शादी के बाद एक पखवारा भी ससुराल में नहीं रह सकी है 

कोखराज थाना क्षेत्र के  परऊ मियां का पुरवा पट्टी  नरवर गांव निवासी प्रदीप कुमार जायसवाल पुत्र मोहनलाल का कहना है कि लगभग दो वर्ष से पूर्व उसकी शादी सराय अकिल थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी शिव बाबू जयसवाल की पुत्री सुमन देवी के साथ शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी लेकिन युवक का कहना है कि उसकी पत्नी इन 20 महीने के बीच केवल 15 दिन ही 3 बार में ससुराल में रह सकी है

युवक का कहना है कि उसकी पत्नी का मायके में अधिक मन लगता है इतना ही नहीं उसने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी मायके और ससुराल के संपूर्ण जेवरात और दहेज के सामान को भी अपने साथ उठा ले गई है फरियाद लेकर पहुंचे पुलिस कप्तान कार्यालय प्रदीप जयसवाल का अपनी पत्नी से प्रताड़ना की झलक उनके चेहरे पर स्पष्ट दिखाई पड़ रही थी प्रदीप जयसवाल के द्वारा दिए शिकायती प्रार्थना पत्र को जांच कर कार्यवाही के लिए थाना पुलिस को भेज दिया गया है

संवाददाता-अनिल कुमार कौशाम्बी

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *