बड़ौदा स्वरोजगार विकाश संस्थान द्वारा चलाया गया अभियान ।

बड़ौदा स्वरोजगार विकाश संस्थान द्वारा चलाया गया अभियान ।

प्रकाश प्रभाव न्यूज

कौशाम्बी-29-09-2021

रिपोर्ट-अनिल कुमार

बड़ौदा स्वरोजगार विकाश संस्थान द्वारा चलाया गया अभियान ।

महिलाओ को सिखाया गया पेपर कबर कबर लिफाफा फाइल बनाना ।

कौशाम्बी। आपको बता दें कि सरसवां विकाश खड़ के ग्राम पंचायत गोराजू में NRLM राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्वयं सहायता समूह की 35 महिलाओ ने सहभागिता की जिसमे से ये महिलाए आत्मनिर्भर बनें और आजीविका का सृजन कर जीविको का पार्जन कर सके यह कार्यक्रम 21 सितम्बर से संचालित हुआ है और 30 सितम्बर तक कार्यक्रम चलेगा और यह कार्यक्रम सरसवां विकाश खड़ के गोराजू पर चल रहा है अगर इस तरह के कार्यक्रम चलते रहे तो भारत के प्रधानमंत्री के सपने साकार अवश्य होगे और आपको बता दें की ब्लाक मिशन प्रबन्धक रमेश कुमार सिंह के दिशनिर्देशों से चल रहे कार्यक्रमों में दिख रहा है कि महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है कार्यक्रम में प्रशिक्षण दे रही प्रशिक्षिका कु उपासना साहू ने महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पेपर कबर कबर लिफाफा फाइल कैसे बनेगा उसके बारे में बताया तथा संस्थान के वरिष्ठ कार्यलय सहायक प्रशिक्षित मौर्य व ब्लाक मिशन प्रबन्धक रमेश कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *