बसपा से दो प्रबल दावेदार असमंजस में शीर्ष नेतृत्व
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 9 February, 2022 04:54
- 998

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी-08-02-2022
रिपोर्ट-अनिल कुमार
बसपा से दो प्रबल दावेदार असमंजस में शीर्ष नेतृत्व
कौशाम्बी। सिराथू विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के टिकट का दावा कर जहां संतोष त्रिपाठी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है वहीं मुनसब उस्मानी ने भी बसपा से दावेदारी कर मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है अब पार्टी का शीर्ष नेतृत्व किसे टिकट देता है यह 2 दिन बाद स्पष्ट होगा लेकिन अभी दोनों प्रत्याशी अपने को प्रबल दावेदार बता रहे हैं सिराथू विधानसभा से भाजपा ने डिप्टी सीएम केशव मौर्या को प्रत्याशी घोषित किया है जिससे अन्य राजनीतिक दल के नेताओं की हालत पतली है और इसी के चलते मजबूत प्रत्याशी की तलाश में बार-बार प्रत्याशी बदले जा रहे हैं इसलिए आशंका जताई जा रही है कि संतोष त्रिपाठी का टिकट बसपा से कट सकता है।

Comments