बेखौफ तरीके से कट रहा है हरा पेड़,क्या कर रहा है वन विभाग
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 31 August, 2020 03:55
- 981

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी।30,2020
रिपोर्ट, अवनीश शर्मा/ कौशाम्बी
बेखौफ तरीके से कट रहा है हरा पेड़,क्या कर रहा है वन विभाग
कोखराज कौशांबी सिराथू तहसील क्षेत्र में वन दरोगा और रेंजर की उदासीनता के चलते लकड़ी माफिया हावी है और पेट्रोलिंग इलेक्ट्रानिक आरा मशीन लेकर दर्जनों मजदूरों के साथ सुबह से हरे पेड़ों की कटान में लकड़ी माफिया निकल जाते हैं
इलाके में प्रतिदिन दर्जनों हरे फलदार पेड़ लकड़ी माफिया और लकड़हारे काट रहे हैं जिनको बिना ट्रांजिट परमिट के एक स्थान से दूसरे स्थान भेजा जा रहा है लेकिन बेखौफ तरीके से हरे फलदार वृक्षों के कटान पर वन विभाग के रेंजर और वन दरोगा रोकने का प्रयास नहीं कर रहे हैं
रविवार के दिन भी कोखराज क्षेत्र से वाहनों में लादकर हरी लकड़ियां ले जाते लोगों ने देखा है लोगों ने इस ओर आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है

Comments