बैंक लूटरे और पुलिस के बीच मुठभेड़ में लगी गोली, एक बदमाश गिरफ्तार, एक फरार
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 22 October, 2020 11:01
- 3888

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
ग्रेटर नोएडा
Report - Vikram Pandey
बैंक लूटरे और पुलिस के बीच मुठभेड़ में लगी गोली, एक बदमाश गिरफ्तार, एक फरार
ग्रेटर नोएडा के बीटा दो कोतवाली क्षेत्र स्थित पी टू सेक्टर के इंडियन बैंक में घुसकर हुई तीन लाख 90 हजार की लूट करने वाले बदमाशो और पुलिस के बीच नट मढिया सिग्मा 3 के पास चैकिंग के दौरान मुठभेड़ हुई जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि इसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया पुलिस ने घायल बदमाश के पास से एक लाख से ज्यादा का कैश, घटना में प्रयुक्त बाइक, तमंचा, कुछ जिंदा व खोखा कारतूस, 58000 हजार से ज्यादा नकली नोट सहित नकली नोट छापने वाली मशीन भी बरामद की है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि घायल बदमाश पर करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है और यह पूर्व में भी जेल जा चुका है।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बैंक में लूट करने वाले बदमाश के संबंध में बीटा दो कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्याय को इनपुट मिला था, जिसके बाद की टीम ने नट मढिया सिग्मा 3 के पास बदमाश की घेराबंदी की। खुद को घिरता देख बदमाशो ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश के पैर में लगी है। गोली लगते ही बदमाश जमीन पर गिर पड़ा। आरोपी की पहचान अमित निवासी गांव खेड़ी ग्रेटर नोएडा के रूप में हुई है।
पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अमित केरल के रहने वाले अपने साथी विशाल के साथ नकली करेंसी के मामले में वर्ष 2004 में बिसरख कोतवाली से जेल गया था। अमित के कब्जे से एक लाख एक हजार रुपए जोकि इंडियन बैंक से लूटे गए थे व 57000 की नकली करेंसी बरामद हुई है।
इसके अलावा बदमाश के कब्जे से घटना में इस्तेमाल लाल रंग की मोटरसाइकिल, नोट गिनने वाली मशीन सहित कई अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस पूछताछ में आरोपी बदमाश अमित ने बताया है कि वह अपने साथी देवराज उर्फ चीता, पिकी व कुछ अन्य के साथ इंडियन बैंक में लूट करने आया था घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश अलग-अलग स्थल पर छिप गए थे।
Comments