बीजेपी सांसद कौशल किशोर की बहू अंकिता ने अपने हाथ की नस काट कर आत्महत्या की कोशिश की
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 15 March, 2021 11:11
- 2167

ppn news
लखनऊ।
बीजेपी सांसद कौशल किशोर की बहू अंकिता ने अपने हाथ की नस काट कर आत्महत्या की कोशिश की
मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर (BJP MP Kaushal Kishore) की बहू अंकिता और उनके बेटे आयुष का विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। बहू अंकिता ने अपने हाथ की नस काट कर आत्महत्या की कोशिश की है। जानकारी के अनुसार सांसद के घर के बाहर अंकिता ने अपने हाथ की नस काट ली। पुलिस वालों ने आनन-फानन में अंकिता को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
रविवार को अंकिता का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें अंकिता ने पति आयुष पर गंभीर आरोप लगाए. अंकिता ने कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है
वायरल वीडियो में कही थी आत्महत्या की बात
अंकिता वीडियो में कहती नजर आ रही हैं, 'तुम (आयुष) खुद कहते थे कि घरवाले मुझे प्यार नहीं करते. मैं हर कदम पर तुम्हारे साथ रही, लेकिन तुमने मेरा सबकुछ छीन लिया... तुम्हारा तो कुछ नहीं गया. तुम अपने घरवालों के पास चले गए. मेरे बारे में नहीं सोचा. किराया नहीं जमा है. गैस सिलेंडर भी नहीं है. मैंने खाया भी है या नहीं, तुमने पूछा नहीं. अब मैं जा रही हूं...बहुत दूर. तुम याद रखोगे. मुझसे गलती हो गई, जो तुम्हारे साथ थी.'
अस्पताल में अंकिता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैंने आयुष के घर के बाहर ही ब्लेड से नस काटी थी उस वक्त आयुष की मां और अन्य लोग बाहर ही टहल रहे थे लेकिन किसी ने मुझे रोकने की कोशिश भी नहीं की।
पुलिस और परिवार पर लगाए गंभीर आरोप
वायरल वीडियो में अंकिता रोते हुए नजर आ रही हैं। पुलिस और आयुष के घरवालों पर गंभीर आरोप लगा रही हैं। वीडियो में अंकिता ने कहा, 'वह कब से इंतजार कर रही थीं कि आयुष उनके पास आएगा। रविवार को आयुष महिला थाने पहुंचा था। आयुष से मिलने के लिए मैं थाने भी गई थी, लेकिन पुलिस वालों ने यह कहकर मना कर दिया कि वह नहीं आया है। हर कोई मिला हुआ है. आयुष थाने में ही था, लेकिन नहीं मिला।'
Comments