बाइक सवार नाना व नाती को बेकाबू ट्रक ने कुचला दोनो की दर्दनाक मौत।
- Posted By: ANIL KUMAR
- Breaking News
- Updated: 26 March, 2025 22:36
- 148
बाइक सवार नाना व नाती को बेकाबू ट्रक ने कुचला दोनो की दर्दनाक मौत।
दुर्घटना में घायल नतिनी को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
कौशाम्बी। कौशाम्बी जनपद के कड़ाधाम कोतवाली के लेहदरी गांव के समीप मंगलवार रात नौ बजे बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार नाना और नाती को कुचल दिया जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई है हादसे में बाइक पर पीछे बैठी नतिनी का पैर टूट गया। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक समेत भाग निकला इस दुर्घटना में झरियार नामदेव पुत्र घसीटे नामदेव उम्र 55 वर्ष गांव मलाक पिंजरी,सिराथू कौशाम्बी व उनके नाती बुद्ध सेन उम्र 20 वर्ष पुत्र सुरेश नामदेव ग्राम गोकुलपुर धाता फतेहपुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है वही नतिनी कौशिल्या उम्र 10 वर्ष पुत्री सुरेश नामदेव दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज जिला अस्पताल मंझनपुर में चल रहा है। थाना कड़ा धाम पुलिस मौके पर पहुंचकर विधिक कार्रवाई में लग गई है। वही अखिल भारतीय दर्जी महासभा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष दीपक दर्जी को जैसे यह सूचना प्राप्त हुई तत्काल मौके पर पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मिलकर घायल के उचित इलाज व परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया व शोक संवेदना व्यक्त की।
Comments