भीषण ठंड के चलते समाजसेवी ने जलवाया चौराहा मे अलाव
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 31 December, 2021 06:33
- 1136

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी-30-12-2021
रिपोर्ट-अनिल कुमार
भीषण ठंड के चलते समाजसेवी ने जलवाया अलाव
कौशाम्बी। अल्पसंख्यक मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष मुन्ना लाल जैन ने चम्पाहा बाजार में अलाव का इंतज़ाम कर चम्पहा बाजार आने जाने वाले ग्राहको व राहगीरो को ठंड से बचने के लिऐ अलाव जलवाकर लोगो को राहत दी है । आपको बता दें कि मौसम काफी तेज़ बादल छा गया है जिससे ठंड काफी तेज़ पड़ने लगी है।इस लिए ग्रामीण लोग अलाव का सहारा लें रहे हैं बाजारो में लोग कम दिख रहे हैं ठं ड को देखते हुऐ अल्पसंख्यक मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष डॉ मुन्ना जैन ने बाजार में अलाव का इंतज़ाम करवाया और काफी लोग अलाव तापते हुऐ दिखे जिसमे समाज सेवी साधुशरण करवरिया, मनोज गर्ग , ननकू सेन , आदि लोग मौजूद रहे

Comments