भारत में आ सकती है कोरोना की दूसरी लहर
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 19 October, 2020 10:29
- 3068

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
भारत में आ सकती है कोरोना की दूसरी लहर
देश में कोरोना की दूसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। एक्सपर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ठंड में संक्रमण बढ़ सकता है। देश में पिछले तीन सप्ताह में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों और इससे होने वाली मौतों में कमी आई है और अधिकतर राज्यों में कोरोना संक्रमण की संख्या में काफी कमी आई है।
एक न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने रविवार को यह बात कही लेकिन उन्होंने सर्दी के मौसम में संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका से इनकार नहीं किया। पॉल महामारी से निपटने के लिए काम कर रहे विशेषज्ञ पैनल के प्रमुख भी हैं। उन्होंने कहा, 'भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों और इससे होने वाली मौतों में पिछले 3 सप्ताह में कमी आई है और अधिकतर राज्यों में संक्रमण का प्रसार स्थिर हुआ है. हालांकि पांच राज्य (केरल, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल) और 3 से 4 केन्द्र शासित क्षेत्र हैं जहां अब भी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।
कोरोना की दूसरी लहर के सवाल पर उन्होंने कहा, 'हम भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से इनकार नहीं कर सकते. चीजें हो सकती हैं और हम अब भी वायरस के बारे में सीख रहे हैं।
आपको बताते चले कि भारत में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। देश में अभी तक इस महामारी के कारण करीब 1.14 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 75.5 लाख लोग कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं। देश में वर्तमान में 7.7 लाख कोरोना केस एक्टिव हैं जिनका इलाज जारी है। वहीं, 66.6 लाख लोग ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं।
पिछले 24 घंटे के आंकड़ों की बात करें तो देश में 579 मरीजों की मौत हो गई और 55,722 नए मामले सामने आए। दिल्ली में भी कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 3299 नए मामले सामने आए हैं और 28 मरीजों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किया गया कोरोना के आंकड़े
24 घंटे में मिले नए मरीजों की संख्या- 55,722
24 घंटे में हुई मौतों का आंकड़ा- 579
कुल कोरोना मामले- 75,50,273
एक्टिव केस- 7,72,055
ठीक हो चुके लोग- 66,63,608
कुल मौतें- 1,14,610
Comments