भ्रष्ट ग्राम विकास अधिकारी के कारनामो की सीडीओ ने शुरू कराई जांच
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 9 May, 2020 22:20
- 2554

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 09/05/2020
भ्रष्ट ग्राम विकास अधिकारी के कारनामो की सीडीओ ने शुरू कराई जांच
पत्रकार पर कूटरचित तरीके से फर्जी एफ आई आर दर्ज कराने का मामला
कौशाम्बी। प्रधानमंत्री आवासीय योजना में घूस की आधी अधूरी रकम मिलने के बाद अधूरी रकम आवास के लाभार्थी द्वारा देने से इनकार करने पर ग्राम विकास अधिकारी पूरन चन्द्र द्वारा फर्जी मनगढ़ंत कहानी गढ़ क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सरकारी कार्य में बाधा डालना सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट करने का मुकदमा एक पत्रकार पर दर्ज कराए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी को पत्र भेजकर संपूर्ण प्रकरण की जांच शुरू करा दी है घूसखोर अधिकारी के कारनामे पर निष्पक्ष जांच हुई तो ग्राम विकास अधिकारी पर गाज गिरना तय है।
सीडीओ द्वारा जांच कराए जाने की भनक लगते ही ग्राम विकास अधिकारी परेशान दिखने लगे हैं और वह अपने कारनामों पर पर्दा डालने के लिए फिर एक नई चाल चल कर तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर अपने को बचाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं।
रिपोर्ट- दिनेश कुमार (जिला संवादाता)
Comments