भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रोहित मिश्रा पर हुआ जानलेवा हमला चुनावी रंजिश के चलते किया गया हमला
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 23 October, 2021 20:15
- 824
प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी-23-10-2021
रिपोर्ट-अनिल कुमार
भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रोहित मिश्रा पर हुआ जानलेवा हमला चुनावी रंजिश के चलते किया गया हमला
कौशाम्बी । घात लगये बैठे हमलावरों ने पीछे से लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से किया हमला सूचना पर पहुची पुलिस ने एनसीआर दर्जकर हमलावर मनोज कुमार मिश्र,प्रमोद मिश्र, सौरभ मिश्र, पर धारा 323 ,324,504,506,452,427, की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया मण्डल अध्यक्ष के हमले से कार्यकर्ताओ में भारी रोष,और कहा जब एक भाजपा युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष सुरक्षित नही तो कार्यकर्ताओ को क्या होगा।
योगी सरकार की पदाधिकारी के साथ क्या न्याय मिलेगा यह एक प्रश्न हर किसी के जुबान में बना हुआ है
Comments