भाजपा पर बिफरे आम आदमी पार्टी के नेता
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 27 August, 2020 18:36
- 679

प्रकाश प्रभाव न्यूज
अगस्त-27-08-2020
भाजपा पर बिफरे आम आदमी पार्टी के नेता
कौशांबी । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और उनकी कानून व्यवस्था पर आम आदमी पार्टी के नेता बिफर गए हैं गोरखपुर से भाजपा विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल के बयान पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने योगी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है बीते दिनों आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एसटीएफ को स्पेशल ठाकुर फोर्स कहा था इस मामले को योगी ने संज्ञान ले लिया था लेकिन बीजेपी विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने प्रदेश की पुलिस पर सवाल खड़ा कर दिया है और कहा है कि ठाकुरों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही नहीं करती है आम आदमी पार्टी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण दलित पिछड़ा वर्ग सहित तमाम जातियों के साथ अन्याय हो रहा है उनके साथ हत्या लूट डकैती बलात्कार की घटनाएं हो रही है और उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है
संवाददाता-अनिल कुमार कौशाम्बी
Comments