बहन की बारात के दिन दो भाइयों की मौत
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 12 March, 2024 14:49
- 1173

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
फतेहपुर
बहन की बारात के दिन दो भाइयों की मौत
फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां बहन की शादी के दिन दो बाइक सवार भाई सड़क हादसे के शिकार हो गए। इस घटना में करंट की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद शादी वाले घर में कोहराम मच गया। बहन की डोली उठने से पहले ही भाइयों की अर्थियां उठते ही गांव में सन्नाटा छाया गया
जानकारी के अनुसार,औंग थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी अवधपाल की बेटी तनु की बारात सोमवार की रात कानपुर के किदवई नगर से आई थी। बारातियों के स्वागत सत्कार के बाद जनवासे से बड़ी धूमधाम से बारात अगवानी के लिए रवाना हुई। बारात जैसे ही दुल्हन के घर पहुंची,तभी अचानक जनरेटर का डीजल खत्म हो गया और शादी समारोह में अंधेरा छा गया।
यह देख दुल्हन का 23 वर्षीय सगा भाई दीपक और चचेरा भाई संदीप (26) आनन-फानन बाइक से डीजल लेने के लिए निकल गए। डीजल लेकर दोनों वापस लौट रहे थे। इसी दौरान जैसे ही बाइक सवार रामपुर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया के पास पहुंचे,तभी जल्दबाजी के चक्कर में तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे बिजली के खम्भे से जा भिड़ी। जबरदस्त टक्कर लगने से बिजली का तार टूट कर बाइक सवारों के ऊपर गिर गया।
तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से दोनों युवकों की झुलस कर मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गयी
Comments