बड़े धूमधाम से मनाया गया एजुकेट गर्ल्स का 16 वां स्थापना दिवस।

बड़े धूमधाम से मनाया गया एजुकेट गर्ल्स का 16 वां स्थापना दिवस।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

रिपोर्ट-अनिल कुमार

बड़े धूमधाम से मनाया गया एजुकेट गर्ल्स का 16 वां स्थापना दिवस।

विद्या है तो मुमकिन है ---अनुपम सिंह


 कौशाम्बी जनपद के विकाश खण्ड सरसंवा के पश्चिम शरीरा स्थित सोनू गेस्ट हॉउस मे आज एजुकेट गर्ल्स द्वारा 16 वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमे आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे अनुपम सिंह मौजूद रहे और एजुकेट गर्ल्स के सरसंवा ब्लाक के ऑफिस मे अनुपम सिंह ने अपनी संस्था के विषय मे जानकारी देते हुए बताया है की आज हमारे बीज मे प्रत्येक ग्राम पंचायत की टीम बालिका भी मौजूद रही है। तथा हमारी संस्था बालिकाओं के लिए कार्य करती है पांच साल से चौदह साल तक बालिकाओं के लिए हमारी संस्था कार्य करती है  तथा सभी बालिकाओं का नामांकन करा कर उनको शिक्षा के प्रति जागरूक करना और कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि पवन सिंह एजुकेट गर्ल्स के ब्लाक ऑफिसर मंझनपुर मौजूद रहे तथा कार्यक्रम का संचालन कर रहे  फील्ड ऑफिसर कैलाश सिंह तथा कार्यक्रम की सुरुआत करने से पहले नीरज गर्ग ने सभी संस्था से जुड़े लोगो के माथे पर तिलक लगाकर  व चेतना गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की

सुधीर कुमार इम्पैक्ट  ने सभी फील्ड ऑफिसर को बैच लगा कर सभी का स्वागत किया

एजुकेट गर्ल्स द्वारा अपनी संस्था के विजन व मिशन तथा लक्ष्य के बारे मे बताया गया 

सुधीर कुमार ने संस्था के विषय मे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की  राजस्थान से हमारी संस्था शुरुआत की तथा आज देश के विभिन्न राज्यों मे कार्य कर रही है और उन्होंने यह भी बताया की यह सोलहवा स्थापना दिवस मनाया जा रहा है और 

इस कार्यक्रम मे सभी टीम बालिकाओं को सोलहवा स्थापना दिवस पर एक बैग भी वितरण किया गया 

टीम बालिका सुभाष ने गाने के माध्यम से सभी को शिक्षा के प्रति बताया और कार्यक्रम मे राहुल सिंह, नीरज गर्ग, सुधीर सिंह, कैलाश सिंह, नीरज सिंह, नान्ह,राजा राम, विपुल दुबे, शिखा, तथा समस्त विद्यालयों के शिक्षक गण तथा समस्त फील्ड ऑफिसर तथा सभी ग्रामपंचायत की टीम बालिका मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *