बड़ा गढ़वा गाँव की रामलीला का मुकुट पूजन।
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 20 November, 2022 20:34
- 682

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
19-11-2022
रिपोर्ट-अनिल कुमार
बड़ा गढ़वा गाँव की रामलीला का मुकुट पूजन।
कौशाम्बी थाना क्षेत्र के बड़ा गढ़वा गाँव की रामलीला का मुकुट पूजन के साथ पंडाल जयकारो से गूंज उठा । इसके बाद भगवान को वनवासी रूप में देख दर्शको की आँखे भर आईं। कथा प्रसंग के मुताबिक एक बार राजा को चिन्ता हुई कि उम्र के चौथे पन मे भी उन्हें कोई पुत्र नही है।इस पर उन्होंने गुरु वशिष्ठ को बुलाकर अपनी चिंता का कारण बताया। गुरु वशिष्ठ ने श्रृंगी ऋषि को बुलाकर पुत्रेष्टि यज्ञ कराया। जिसमें भगवान राम लक्ष्मण भरत और शत्रुघ्न का जन्म हुआ। भगवान का जन्म होते ही दर्शकों ने जय श्री राम के जयकारे लगाए।इसके बाद विश्वमित्र का आगमन हुआ वे राक्षसों का वध करने के लिए भगवान राम व लक्ष्मण को अपने साथ ले गए। भगवान को वनवासी रूप देखकर दर्शको की आँखो से आशु निकल आये।रामलीला का आयोजन कोसम इनाम ग्राम प्रधान शिवपूजन यादव , विनोद शंकर दृवेदी की ओर से कराया जा रहा है इसमें का भी सहयोग है। व्यास जी की भूमिका राहुल दुबे निभा रहे हैं।
Comments