अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 13 October, 2020 11:21
- 715

प्रकाश प्रभाव न्यूज
अक्टूबर-13-10-2020
संवाददाता-अनिल कुमार कौशाम्बी
अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
कौशाम्बी । कौशाम्बी थाना अंतर्गत गोहरा मारूफपुर उर्फ रजई पुर में मक्खनलाल यादव उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी जगन्नाथपुर का मृत शरीर मिला है जिसकी लोगो मे चर्चा है कि हत्या की गई है मक्खन लाल अक्सर इस गांव में आया जाया करते थे पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु लाश भेज दी है अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि मृत्यु का असली कारण क्या है
इसके पहले इनको 2 बार हार्टअटैक हो चुका था इनके शरीर पर किसी तरह के चोट के कोई निशान नही है इसलिए शंका हो रही है कि हार्टअटैक से इनकी मृत्यु हुई है ऐसी भी चर्चा है
Comments