अरुण विद्यार्थी के मैदान में आने से मंझनपुर का चुनाव होगा रोचक

अरुण विद्यार्थी के मैदान में आने से मंझनपुर का चुनाव होगा रोचक

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

कौशाम्बी-14-01-2022

रिपोर्ट-अनिल कुमार


अरुण विद्यार्थी के मैदान में आने से मंझनपुर का चुनाव होगा रोचक


जनमानस के दिलो-दिमाग में पूर्व विधायक ईश्वर शरण विद्यार्थी के सरल स्वभाव और उनकी ईमानदारी आज भी चर्चा के बीच है

कौशाम्बी। मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी ने पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी को प्रत्याशी घोषित किया है इस सीट पर वर्ष 2017 में भाजपा प्रत्याशी लाल बहादुर ने जीत दर्ज की थी इसके पूर्व मंझनपुर विधानसभा सीट में कई बार बसपा के बैनर तले इंद्रजीत सरोज ने जीत दर्ज की थी और उसके पहले 1980- 1985- 1989 में ईश्वर शरण विद्यार्थी ने मंझनपुर विधानसभा से जीत का परचम लहराया था मंझनपुर सीट से बसपा के आर के चौधरी भी चुनाव जीत चुके हैं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को मंझनपुर सीट में कड़ी मेहनत करनी पड़ी है और सपा प्रत्याशियों की राह आसान नहीं है आम जनमानस के दिलो-दिमाग में पूर्व विधायक ईश्वर शरण विद्यार्थी के सरल स्वभाव और उनकी ईमानदारी आज भी चर्चा के बीच है लोग ईश्वर शरण विद्यार्थी जैसे ईमानदार सरल मधुर और व्यवहार कुशल जन जन के लोकप्रिय विधायक चाहते हैं और कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व विधायक ईश्वर शरण विद्यार्थी के बेटे अरुण विद्यार्थी को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र में अन्य दलों के नेताओं में खलबली मच गई है कांग्रेस पार्टी के वजूद को बचाने में काफी हद तक अरुण विद्यार्थी सफल साबित हो सकते हैं हाला की राह कठिन है लेकिन अरुण विद्यार्थी ने मजबूती से चुनाव लड़ा तो मंझनपुर विधानसभा सीट पर रोचक मुकाबला होगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *