अमेठी प्रशासन आज कल सख्त मूड में, पांच को किया जिला बदर
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 18 August, 2020 15:01
- 5128

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता मोहम्मद सलीम।
अमेठी प्रशासन आज कल सख्त मूड में, पांच को किया जिला बदर
जनपद अमेठी के जिलाधिकारी अरुण कुमार अपराधियों को लेकर सख्त हो गए हैं। एक सप्ताह के भीतर जिलाधिकारी ने 5 अपराधियों को जिले से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अपने आदेश में जिलाधिकारी अरुण कुमार ने दीपक सिंह पुत्र मगन सिंह खौपुर बुजुर्ग थाना संग्रामपुर, देवशंकर पुत्र राम लौटन शिव शंकर कुटी मजरे मवैया रहमतगढ़ थाना बाजार शुकुल , जहीर पुत्र जान मोहमद निहालगढ़ थाना जगदीशपुर व कर्मजीत उर्फ गिल्लू पुत्र संजय शरण गाजनपुर दुवारिया थाना मुसाफिरखाना को 6 माह के लिए जिले से बाहर कर दिया है।

Comments