अमेठी पुलिस ने 48 घंटे में हत्या का खुलासा कर आरोपियों को भेजा जेल।
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 7 June, 2020 12:47
- 874

अमेठी पुलिस ने 48 घंटे में हत्या का खुलासा कर आरोपियों को भेजा जेल।
जनपद अमेठी के कोतवाली क्षेत्र के मटेरा गांव निवासी अंकित सैनी के मोबाइल पर अज्ञात द्वारा फोन कर खेत जुताई के लिए भुसहरी गांव में ट्रैक्टर मंगवाया गया था। अंकित ट्रैक्टर लेकर संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव पहुंचा ही था कि मुरारपुर गांव के मनीष यादव व गंगौली गांव के मनोज मिश्रा ने अंकित सैनी को गड़ासे से मारकर हत्या कर दी और ट्रैक्टर रोटावेटर अंकित का आधार कार्ड मोबाइल व पर्स लूट कर भाग गए थे।
सीओ अमेठी पीयूष कांत राय के नेतृत्व में संग्रामपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हिम्मतगढ़ नहर पुलिया के पास से दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर अमेठी बाईपास के किनारे से लूटे गए ट्रैक्टर व रोटावेटर,2 मोबाइल फोन, आधारकार्ड व पर्स के साथ 700 रुपए बरामद किया। गिरफ्तार युवकों ने घटना को कारित करना स्वीकार करते हुए ट्रैक्टर को लेकर अपने रिश्तेदार के यहां जाकर छिपाने की योजना बनाए जाने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल।
गौरीगंज संवाददाता सरवर अली
Comments