मिस यू दादा जी", एक बच्ची के पोस्ट ने रूला दिया

मिस यू दादा जी",  एक बच्ची के पोस्ट ने रूला दिया

PPN NEWS

लखनऊ।

रिपोर्ट, आकिल अहमद

"मिस यू दादा जी",  एक बच्ची के पोस्ट ने रूला दिया


धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव (mulayam singh yadav) का आज सुबह निधन हो गया । जैसे ही उनकी निधन की जानकारी लोगों तक पहुंची लोग गम में डूब गए ।


मुलायम सिंह एक ऐसी हस्ती से जिन्हें राजनीति से ऊपर उठकर देखा जाता था।


 उनके निधन के बाद कई लोगों ने अपने अपने तरीके से दुख को व्यक्त किया । 


इसी में एक नन्ही बच्ची ने भी अपने दुख को सोशल मीडिया ट्विटर के माध्यम से व्यक्त किया है।


जब उस बच्ची ने अपने दुख व्यक्त किया तो ऐसा लगा मानो दुखों का पहाड़ उस पर टूट गया हो । उसके ट्विटर  अकाउंट को देखने के बाद लोग गमगीन हो गए।  वह बच्ची कोई और नहीं मुलायम सिंह यादव की पोती अदिति यादव है।



आदित्य ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया जिसमें मुलायम सिंह यादव को धरतीपुत्र दिखाया और लिखा कि नहीं रहे दादा जी अब इस दुनिया में। "मिस यू दादा जी"।



यह पोस्ट हृदय को चीरने वाला है। इस पोस्ट को पढ़ते ही आंखों में से आंसू अपने आप बहने लगते हैं जैसे मानो बच्ची साक्षात खड़ी होकर अपने दादाजी के लिए रोते हुए यह कह रही हो "मिस यू दादा जी"।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *