अब तक डेंगू के मिले चार मरीज, संक्रामक रोगों के प्रति स्वास्थ्य विभाग सतर्क
- Posted By: Mithlesh Kumar
- Breaking News
- Updated: 18 September, 2021 14:09
- 3507

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 18/09/2021
मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
असि0 ब्योरों कौशाम्बी
अब तक डेंगू के मिले चार मरीज, संक्रामक रोगों के प्रति स्वास्थ्य विभाग सतर्क
कौशाम्बी। बरसात में मच्छर जनित के अलावा वायरस, वैक्टीरियल बीमारियां पांव फ़ैलाने लगती हैं। इसलिए साफ-सफाई का खास ध्यान रखने की जरूरत है जनपद में चलाए जा रहे डेंगू नियंत्रण अभियान के अंतर्गत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टीमें बनाकर सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही की जा रही है।
जिलाधिकारी सुजीत कुमार के निर्देश एवं सीएमओ डॉ. केसी राय के नेतृत्व में जनपद में डेंगू नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। संवेदनशील इलाको में लार्वा का छिडकाव टीम द्वारा किया जा रहा हैं एवं विभाग द्वारा पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही हैं |
जिला मलेरिया अधिकारी अनुपमा मिश्रा ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में हायर किए गए दस घरेलू बीडर्स चेकर्स एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आशा द्वारा सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही की जा रही है। हायर किए गए घरेलू बीडर्स चेकर्स नगरीय क्षेत्रों में तथा बुखार प्रभावी क्षेत्रों में जलश्रोतों जैसे कूलर, टायर, गमले आदि में मच्छरों के लार्वा की जांच करते हैं तथा उनकी साफ-सफाई करते हैं। नाले-नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव करते हैं। अभी तक घरेलू ब्रीडर्स चेकर द्वारा परसरा, क़सिया, नादिरगंज, चाँदीपुर, बिसारा, सैता, रोही, चायल 2, चायल 3, सिंहपुर, लालपुर, कादिराबाद, नेतानगर, पश्चिम शरीरा एवं पूरब शरीरा इत्यादि क्षेत्रों में सोर्स रिडक्शन का कार्य किया गया।
उन्होंने बताया कि आज 176 घनात्मक पात्रों में लार्वा पाए गए जिन्हें खाली करा कर साफ करा दिया गया। साथ ही गतवर्ष पाए गए डेंगू घनात्मक रोगियों के क्षेत्रों में भी कार्यवाही कराई जा रही है। स्वास्थ विभाग की टीमों द्वारा बुखार प्रभावित क्षेत्रों में छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें डेंगू से बचाव में क्या करें व क्या ना करें के पम्पलेट वितरिए किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि अपने आस-पास पानी इकट्ठा ना होने दें व मच्छरदानी में सोएँ साथ ही कूड़े-कचरे का सही निष्तारण करने की अपील की जाती है। उन्होंने बताया कि अभी तक डेंगू के चार मरीज मिले हैं और वो पूरी तरह ठीक हैं |
Comments