आंगनवाड़ी विभिन्न मांगों को लेकर कई दिन से आंदोलनरत है आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ

आंगनवाड़ी विभिन्न मांगों को लेकर कई दिन से आंदोलनरत है आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ

प्रकाश प्रभाव न्यूज

कौशाम्बी-13-11-201

रिपोर्ट अनिल कुमार

आंगनवाड़ी ना होती तो बच्चों को कौन करता विकास ? विभिन्न मांगों को लेकर कई दिन से आंदोलनरत है आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ



कौशाम्बी। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर महिला आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश जनपद मुख्यालय मंझनपुर के ब्लॉक परिसर में धरना प्रदर्शन सभा आंदोलन कर अपनी आवाज बुलंद कर रही हैं शनिवार को फिर ब्लॉक परिसर में आंगनवाड़ी कार्यकत्रिया एकत्रित हुई और उन्होंने अपने विभिन्न मांगों से संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा है इस मौके पर उपस्थित महिला आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष माया सिंह ने कहा कि आंगनवाड़ी ना होती तो 0 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों का विकास कौन करता उन्होंने कहा कि साइंस कहता है कि 0 वर्ष से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चों के विकास पर विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए उन्हें विशेष देखभाल की जरूरत होती है और बच्चों के विकास के देखभाल की जिम्मेदारी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को मिली है जो बखूबी अपनी ड्यूटी निभा रही हैं उन्होंने कहा कि उसके बाद भी सरकार उनके अधिकारों पर ध्यान नहीं दे रही है जबरिया उन्हें सेवानिवृत्त किया जा रहा है समय से वेतन नहीं दिया जा रहा है आंगनवाड़ी कर्मियों के परिवार के लोगों की भर्तियां नहीं की जा रही हैं इतना ही नहीं पोषाहार वितरण में स्वयं सहायता समूह की भागीदारी सरकार ने शामिल कर दिया है जिससे आंगनवाड़ी केंद्रों में संचालित योजनाएं चौपट हो चुकी हैं उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की मांगों पर यदि सरकार ने विचार नहीं किया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा इस मौके पर सुषमा सिंह सुनीता देवी पुष्पा देवी संजना दीक्षित सुधा कुशवाहा रेनू प्रजापति प्रेमा देवी रंजना कुमारी अर्चना सरोज गंगा देवी सोफिया सहित सैकड़ो आंगनवाड़ी कार्यकत्रिया मौजूद रही। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *