8 लाख की आनलाईन ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

8 लाख की आनलाईन ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Prakash Prabhaw News

8 लाख की आनलाईन ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में जिस तरह से बेरोजगारी का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है। उसी तरह अपराध का भी ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है और उसके तौर-तरीके भी अब हाईटेक होते नजर आ रहे हैं। आज-कल ऑनलाइन ठगी का मामला जोरों पर है।

ऐसा ही एक मामला जनपद आजमगढ़ के हरिवंश लाल श्रीवास्तव निवासी ईस्माइलपुर, थाना- बिलरियागंज, आजमगढ़ ने दिनांक- 19.05.2020 को थाना बिलरियागंज में एक तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनके बैंक खाते से दिनांक-10.04.2020 से 12.05.2020 के बीच साईबर अपराधियों द्वारा आनलाईन बैंकिंग के जरिए करीब 8 लाख रूपए उड़ा लिए गए हैं। वो पैसा वैवाहिक कार्यक्रम के लिए बैंक में जमा किए गए थे। जिसे आनलाईन गायब कर दिया गया है। स्थानीय थाने पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू की गयी। 

प्रभारी निरीक्षक जीयनपुर एवं साईबर सेल द्वारा जब मामले का खुलासा किया गया तो अभियुक्त सागर सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी-लोहिया नगर बल्केश्वर, थाना- न्यू आगरा, जनपद-आगरा का नाम प्रकाश में आया।  विकसित साक्ष्यों के आधार पर पता चला कि अभियुक्त सागर सिंह आनलाईन गेम का एक उम्दा खिलाड़ी है। ऐसे ही आनलाईन गेम के माध्यम से पीड़ित परिवार के एक बच्चे के सम्पर्क में आया और खेल के दौरान बड़े-बड़े सब्जबाग दिखाकर बच्चे को प्रभाव में लिया और बच्चे के जरिए बैंक खाते की सारी जानकारी ले ली। जैसे डेबिट कार्ड नम्बर, सीवीसी नम्बर आदि। उसके बाद अभियुक्त ने खाते से जुड़े मैसेजिंग सिस्टम को हैक कर लिया। जिससे डेबिट/क्रेडिट की जानकारी पीड़ित को न हो सके और खाते से उक्त धनराशि धीरे-धीरे शापिंग एवं ट्रान्सफर के जरियें उड़ा दिया। 

आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ त्रिवेणी सिंह द्वारा उक्त प्रकरण से सम्बन्धित साईबर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दिशा-निर्देश दिया जा रहा था। जिसका पुलिस अधीक्षक अपराध सुधीर जायसवाल द्वारा जांच की जा रही थी। अंततः साईबर सेल और विवेचक की संयुक्त टीम ने अभियुक्त सागर सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी लोहिया नगर बल्केश्वर, थाना न्यू आगरा, जनपद-आगरा को गिरफ्तार लिया।  गिरफ्तार अभियुक्त सागर सिंह से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसनेे बताया कि वह आनलाईन गेंमिग का टाप-लेवल प्लेयर है।

गेम खेलते समय लोगों से जान-पहचान बन जाती है। तब गेम में लेवल एवं हैंक के नाम पर पैसे की मांग की जाती है। नये प्लेयर से धोखे से उनके बैंक डिटेल प्राप्त कर खाते से गेम वाउचर,डायमण्ड क्वाईन इत्यादि आनलाईन खरीदारी कर ली जाती है।साथ ही नगद धन अपने एवं दोस्तों के खातों में ट्रान्सफर करा लिया जाता है। उसी से अपना एवं दोस्तो का गेम वाउचर आनलाईन पेटीएम के माध्यम से खरीदारी की जाती है।  अभियुक्त का बयान दर्ज करने के बाद मुकदमा पंजीकृत कर धारा 419/420/467468 के अंर्तगत न्यायिक हिरासत में ले कर जेल भेज दिया गया।

ऑनलाइन ठगी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जीयनपुर, गजानन्द दुबे तथा उप निरीक्षक उमेश कुमार थाना-जीयनपुर आजमगढ़ समेत साईबर सेल आजमगढ़ के मनीष सिंह शामिल रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *