4 महिला टप्पेबाज़ों पर शिकंजा कसने मे थाना नाका पुलिस हुई सफल।
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 13 February, 2021 14:53
- 1664

लखनऊ
4 महिला टप्पेबाज़ों पर शिकंजा कसने मे थाना नाका पुलिस हुई सफल।
भीड़- भाड़ वाले इलाके में घूम कर लोगो को बनाती थी निशाना।
टप्पेबाजी में माहिर चारो महिला घटना को अंजाम देकर हो जाती थी फरार।
सूचना पर इंस्पेक्टर नाका मनोज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम कर रही थी सरगर्मी से तलाश।
कमिश्नर ऑफ पुलिस डी के ठाकुर के निर्देशन पर नाका पुलिस टीम ने टप्पेबाज़ों को दबोच कर भेजा हवालात।
Comments