25 जनवरी को मनाई जाएगी राजू पाल की जयंती ।
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 22 January, 2022 05:51
- 1018

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी-21-01-2022
रिपोर्ट-अनिल कुमार
25 जनवरी को मनाई जाएगी राजू पाल की जयंती ।
कौशाम्बी। प्रयागराज शहरी पश्चिमी के विधायक रहे स्व. राजू पाल की पुण्यतिथि 25 जनवरी को मनाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष शत्रुजीत पाल ने दी। उन्होंने बताया कि जयंती पाल मार्केट मंझनपुर में मनाई जाएगी। उन्होंने पाल समाज के लोगों से जयंती समारोह में शामिल होने की बात कही है।

Comments